दिव्या पाहुजा हत्याकांड में उसके शव को ठिकाने लगाने वाले मुख्य आरोपी बलराज गिल ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिव्या की लाश को उसने पटियाल की भाखड़ा नहर में फेंक दिया था।
आरोपी ने बताया कि लाश को गुरुग्राम से BMW कार की डिग्गी में डाला गया, जिसके बाद उसे 3 जनवरी को पटियाल की भाखड़ा नहर में फेंका गया। हालांकि पुलिस को दिव्या की लाश अभी तक नहीं मिली है लेकिन उक्त खुलासे के बाद पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं बलराज को 3 दिन के लिए रिमांड पर गुरुग्राम लाया जा रहा है, शनिवार दोपहर तक पुलिस टीम गुरुग्राम पहुंच जाएगी।
बता दें कि बलराज गिल को कोलकाता एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया था, उसके साथ उसका एक साथ रवि बंगा भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों यहां से बैंकॉक भागने की फिराक में थे। गौरतलब है कि तीन जनवरी 2024 को थाना सेक्टर-14 में बस अड्डे के निकट सिटी प्वाइंट होटल में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम (27) की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया।
- निर्माणाधीन मकान तोड़ने पर भड़के ग्रामीण : चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे, पीड़ित परिवार बोले – ग्राम सभा में सहमति लेकर एक-एक पैसा जोड़कर बना रहा था घर, न्याय नहीं मिला तो जिला मुख्यालय में देंगे धरना
- Punjab News: नई राजनीतिक हलचल, अमृतपाल सिंह की पार्टी का नाम आया सामने…
- Leave Cancel: पुलिस अफसरों की छुट्टी हुई रद्द, डीजीपी ने किए आदेश जारी…
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता