यूपी के बांदा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने इरशाद राजू बनकर दिव्या शर्मा को फराह अंजुम बना दिया. पहले दोनों को प्यार हुआ, फिर निकाह हुआ और अब दोनों का एक बेटा भी है. बात यहीं तक नहीं रुकी. शख्स युवती को प्रताड़ित करने लगा. उसकी पिटाई करने लगा. जिसके बाद अब युवती न्याय की गुहार लगा रही है.

दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के छिपटहरी का है. जहां इरशाद नाम के एक शख्स ने दिव्या नाम की लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया. शख्स ने उसे अपना नाम राजू बताया था. लड़की उसके जाल में फंस गई. जिसके बाद आरोपी ने बांदा लाकर लड़की का धर्म परिवर्तन कराया. फिर उससे निकाह किया. उस पर मुस्लिम रीति रिवाज पालन करने का दबाव बनाया. बाद में युवती ने बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को प्रताड़ित करने लगा.

इसे भी पढ़ें : पकड़ा गया कातिल प्रेमी : पहले लड़की का किया किडनैप, फिर बेहरमी से कर दी हत्या, अब कहानी में आया नया ट्विस्ट

आरोपी शराब पीकर घर आता था. वो अपनी बीवी पर अपने दोस्तो से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. जब पीड़िता इसका विरोध करती तो वह उसके साथ मारपीट करता. उसकी बेरहमी से पिटाई करता था. इस प्रताड़ना से तंग आकर मासूम बच्चे के साथ पीड़िता अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है और उसने न्याय की गुहार लगाई है.