रायपुर. कांग्रेस आईटी सेल की मुखिया दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी का एक इंटरव्यूह अपने ट्विटर से जारी किया है. उन्होंने ये इंटरव्यूह 1998 का है. इंटरव्यूह तब पत्रकार रहे राजीव शुक्ला ने दूरदर्शन पर प्रसारित अपने मशहूर शो ‘रुबरु’  के लिये लिया था. तब रुबरु का निर्माण अनुराधा प्रसाद की बीएजी किया करती थी. इसके बाद राजीव शुक्ला पहले बीजेपी में फिर कांग्रेस के रास्ते राजनीति में आ गए.

इस इंटरव्यूह में पीएम मोदी बता रहे हैं कि वे ज़्यादा नहीं पढ़े हैं. केवल हाईस्कूल की उनकी शिक्षा हुई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के शिक्षा को लेकर काफी सवाल उठे थे.

इसका जवाब देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मीडिया के सामने आए थे. दोनों ने प्रधानमंत्री की 1979 में दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरे देश को दिखाई थीं. कांग्रेस इस मुद्दे पर अब जेटली और शाह को घेरेने की तैयारी कर रही है. दिव्या ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. दिव्या स्पंदन ने इस बात का ज़िक्र भी किया है.

 पीएम मोदी की डिग्री दिखाते जेटली – शाह