रायपुर। यंग इंडियन्स (YI) रायपुर चैप्टर और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के तत्वावधान में रविवार 12 अक्टूबर 2025 को राजधानी में “दिव्य उत्सव 3.0” का आयोजन करने जा रहा है। यह अनूठा आयोजन विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों की प्रतिभा, उत्साह और रचनात्मकता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समावेशिता, आत्मनिर्भरता और समान अवसरों को बढ़ावा देना है, ताकि हर कोई अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर सके।

बता दें कि इस वर्ष “दिव्य उत्सव 3.0” में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के मंच प्रदर्शन, रचनात्मक स्टॉल और हाथ से बनी चीजों की प्रदर्शनी, खेल-कूद, मौजिक शो, फेस टैटू और जानवरों का ज़ोन जैसी कई गतिविधियाँ होंगी।
दिव्यांग छात्रों और शिक्षक समेत 400 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
“दिव्य उत्सव 3.0” में 6 विशेष स्कूलों के 250 से अधिक दिव्यांग छात्र, उनके शिक्षक, 50 से अधिक यंग इंडियन्स सदस्य और उनके परिवार शामिल होंगे। 400 से अधिक प्रतिभागियों के साथ यह रायपुर का सबसे बड़ा समावेशी आयोजन होगा। यंग इंडियन्स रायपुर चैप्टर के चेयर गौरव अग्रवाल ने कहा, “दिव्य उत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक एहसास है। यहाँ हम साहस, उत्साह और सच्ची खुशी को एक साथ अनुभव करते हैं। रायपुर को समावेशिता और समान अवसरों के इस मिशन को आगे बढ़ाने पर गर्व है।
यंग इंडियन्स रायपुर के को-चेयर पंकज सोमानी ने कहा, “हर साल दिव्य उत्सव हमें याद दिलाता है कि सच्ची खुशी बाँटने में है और समावेशिता ही असली ताकत है। यह आयोजन यंग इंडियन्स की करुणा, एकता और सामुदायिक भावना का शक्तिशाली उदाहरण है।
बता दें कि इस आयोजन को यंग इंडियन्स रायपुर की एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व अवनीत छाबड़ा (चेयर), अंकिता गर्ग और अंजलि केजरीवाल (को-चेयर) कर रहे हैं। उनकी टीम ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
आयोजन का विवरण
दिनांक: 12 अक्टूबर 2025
स्थान: मैजेस्टिक हॉल, ओमाया गार्डन, वीआईपी रोड, रायपुर
समय: दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H