लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. रोजाना 10 किमी पैदल सफर करने वाली दिव्यांग युवती को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल मिल गई है. लल्लूराम डॉट कॉम ने दिव्यांग युवती की कष्टभरी स्टोरी प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद प्रशासन ने दिव्यांग असवन्तिन को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल दिया है.

दरअसल, लकड़ी के सहारे प्रतिदिन 10 किमी पैदल सफर करने वाली आदिवासी ब्लॉक के पेटेचुआ गांव की युवती को आखिरकार बैटरी चलित ट्रायसायकल मिल ही गई. काफी दिनों से मदद की गुहार लगाने के बाद भी उन्हें ट्राईसाइकिल नहीं मिलने से लकड़ी को अपना सहारा बनाया था. उसी के सहारे प्रतिदिन 10 किमी लड़खड़ाते हुए सफर करती थी.

चार दिन पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने असवंतिन नरेटी की परेशानियों को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के दिन समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी और समाजसेवी सुमीत जैन की पहल से दिव्यांग युवती को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल मिला.

मंत्री प्रतिनिधि ने उस दिव्यांग युवती को जल्द रोजगार दिलाने का भरोसा भी दिलाया. असवंतिन नरेटी की दिव्यांगता 45 प्रतिशत होने के कारण उन्हें हस्तचलित ट्रायसायकल दिया जाना था, लेकिन युवती ने हस्तचलित ट्रायसायकल रखने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मन्त्री अनिला भेड़िया के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि पीयूष सोनी और डौंडी के समाजसेवी सुमित जैन ने मिलकर दिव्यांग को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिलवाई.

वहीं आज बेटी से मिलने जिला विधिक सचिव सुमन सिंह भी पहुंची थी. उन्होंने भी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की. वहीं बेटी को ट्राईसाइकिल वितरित के दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, कोमेश कोर्राम और युवा नेता आनंद जैन मौजूद रहे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus