बेमेतरा. बेमेतरा जिले के दिव्यांग काष्ठ शिल्पकार दिलहरण सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी कलिन्द्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किया है. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को काष्ठ पर हाथों से बनाई गई छत्तीसगढ़ के राजगीत की कलाकृति भेंट किया है. इसमें राजगीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा के हस्ताक्षर को भी उकेरा गया है.

इसे भी पढ़ें – शाबाश! नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 13 वर्षीय दीपेश ने कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया ड्रोन 

मुख्यमंत्री बघेल ने उनके कला-कौशल की सराहना करते हुए काष्ठ शिल्प के काम को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. इस विषय पर दिव्यांग शिल्पकार कलाकार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे दिव्यांग है और काष्ठ शिल्प ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने भारत का राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और संविधान की प्रतावना भी लकड़ी पर उकेरी है.

इसे भी पढ़ें – अवैध कब्जे के लिए चढ़ा दी जंगल के हजारों पेड़ की बलि, छह ग्रामीणों पर मामला दर्ज… 

शिल्प कलाकार सिन्हा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी कलिन्द्री उन्हें शिल्प निर्माण में सहायता करती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष शासन के सहयोग से अपने इस कला के प्रसार के लिए युवा पीढ़ी एवं अन्य दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण देने की भी इच्छा जताई, जिससे उन्हें भी काष्ठ शिल्प से जुड़कर अपने लिए रोजगार के साधन जुटाने में सहायता मिल सके और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सके.