गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कौन कहता है कि आकाश में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…इन लाइनों को दिव्यांग तैराकों ने चरितार्थ कर दिखाया है. असम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का परचम लहरा दिया. छोटे से जिले आने वाले सभी तैराकों ने अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित किया.

दरअसल, दिव्यांग तैराक नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो कि गुवाहाटी (असम) में हुई. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले के पैरा स्वीमरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 3 ब्रांज मेडल सहित 10 मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया.

दिनेश सिंह दाऊ सचिव पैरा स्पोर्टस ने जानकारी देते हुए बताया कि असम में 22 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता में रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मेडल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

सीनियर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया.

मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल, 50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटरफ्लाई, 200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में हिस्सा लिया.

छत्तीसगढ़ राज्य को कुल 16 पदक प्राप्त हुए, जिसमें इस जिले 10 पदक प्राप्त कर के पैरा तैराकों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को गौरवान्वित किया. खिलाड़ियों का पेंड्रा रोड स्टेशन में गर्मजोशी के साथ भव्य, ढोल ताशा से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई.

इसमें अर्चना पोर्ते सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, जयप्रकाश शिवदासानी अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ, सीमा डेविड जिला क्रीड़ा अधिकारी,नीलेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष, राम लाल खुराना कबड्डी एमेच्योर, शंकर कंवर ,जितेंद्र राज ,महावीर जगत प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सरखोर, बंटी केडिया, मुकुंद मोंगरे और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus