प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले के सिघनपूरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के टिकेश्वर वैष्णव ने आज प्रदेश की राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. वह कवर्धा जिले के ज्ञानपुर का मूल निवासी है. वह इस आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा है.
प्रभारी सचिव आर प्रसन्ना ने जिले के इस आवासीय शासकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान पसन्ना ने विद्यालय के सभी बच्चों से चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली के छात्र टिकेश्वर ने अपनी सुरेली आवाज में छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत और एक देश भक्ति गीत सुनाने की बात कही. उनकी आवाज सुनकर सब मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ विजय दयराम ने भी बच्चों से चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारियां ली.
मुख्यमंत्री भूपेश ने की तारीफ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र टिकेश्वर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अति सुंदर!कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ. इस बच्चे ने राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
https://www.facebook.com/245708465537707/posts/2534751889966675/