Divyang woman raped in Dhanbad: झारखंड के धनबाद में दिव्यांग महिला से रेप का वादात सामने आया है. इस शर्मसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. वारदात से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी है. आरोपी की तलाश में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी एक व्यक्ति ने दिव्याग महिला को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है. रविवार की रात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोमवार सुबह पीड़ित महिला को उसके घर के पास छोड़ दिया. पीड़िता ने सांकेतिक भाषा में अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी.
पीड़ित के परिजनों ने थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने रविवार देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. सोमवार सुबह इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर लिया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. धनबाद पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. पीड़ित के परिजन और स्थानीय लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी के तलाश में विभिन्न जगहों पर छापे मारी कर रही है. पुलिस ने जल्द आरोपी के गिरफ्तारी का दावा किया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
धनबाद के सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया, ‘‘आरोपी ने मूक-बधिर महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया. इसके बाद सोमवार की सुबह पीड़ित महिला को छोड़ दिया. पीड़िता ने अपने माता-पिता को सांकेतिक भाषा में पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.’’
शाम तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित भीड़ ने लगाई आग
दुष्कर्म के इस वारदात से इलाके लोगों में भारी आक्रोश है. आरोपी की शाम तक भी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को भीड़ जमा हो गई और आरोपी के घर में आग लगा दी. जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो घर जलकर राख हो चुका था. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक