तिरुवनंतपुरम/रायपुर। मौजूदा दौर में जहां मतलब परस्ती हावी है, इंसानियत दम तोड़ते नजर आ रही है. ऐसे समय में केरल से आ रही ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत तो हैं ही साथ ही एक बड़ा संदेश भी दे रही हैं. हम बात कर रहे हैं केरल के सीएम पिनराई विजयन के उस ट्वीट की जिसमें उन्होंने दोनों हाथों से दिव्यांग एक युवक के साथ अपनी तस्वीरों को ट्वीट किया है. तस्वीर में दोनों हाथों से दिव्यांग एक युवक अपने एक पैर में चेक पकड़ा हुआ है और दूसरे छोर को सीएम पिनराई विजयन अपने दोनों हाथों से पकड़े हैं. दूसरी तस्वीर में सीएम उस युवक का अभिवादन कर रहे हैं जिसमें वे युवक के पैर से हाथ मिला रहे हैं. तीसरी तस्वीर में युवक अपने पैर से मोबाइल पकड़े सीएम के साथ सेल्फी ले रहा है और चौथी तस्वीर में सीएम विजयन उसकी पीठ थपथपाते दिख रहे हैं.

दरअसल पेशे से पेन्टर और अलाथुर के रहने वाले प्रणव ने राज्य सरकार को आर्थिक मदद मुहैया कराते हुए सीएमडीआरएफ (मुख्यमंत्री राहत कोष) में चेक सौंपा है. यह चेक कितनी राशि का है इसका तो पता नहीं चल पाया है. सीएम ने उस दौरान की वो चारों तस्वीरें भी पोस्ट की है.

ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए सीएम पिनराई विजयन ने लिखा, आज सुबह बहुत ही मार्मिक अनुभव था. अलाथुर के एक चित्रकार प्रणव विधानसभा कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान सौंपा. प्रणव ने दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की.

आपको बता दें केरल पिछले कुछ सालों से लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है. लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सीएम विजयन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग प्रदान करने की अपील की थी. सीएम के इस ट्वीट की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनके ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं.