‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का एक्सीडेंट हो गया है और उन्होंने हॉस्पिटल के बेड से अपडेट शेयर किया है. ये एक्सीडेंट 18 अप्रैल, 2024 को हुआ है. इस बात की जानकारी उनके पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने फैंस के साथ शेयर किया है.
हालांकि पीआर टीम ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की बांह की दो हड्डियां टूट गई हैं और अब वह डॉक्टर्स की देखभाल में हैं. उन्होंने चोट दिखाने वाली एक एक्स-रे की फोटो भी शेयर किया और ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
फैंस को दी सूचना
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के एक्सीडेंट के बाद विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने अपना लाइव सेशन स्थगित कर दिया और अपनी पत्नी के पास पहुंच गए हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने फैंस को पत्नी के बारे में अपडेट दिया. इसमें लिखा था, ‘हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि विवेक का कल होने वाला लाइव सेशन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. कुछ घंटे पहले दिव्यांका का एक्सीडेंट हो गया था और अब वह मेडिकल केयर में हैं. उनके ठीक होने के बाद विवेक ये करेंगे. हम आपकी समझ और सपोर्ट के लिए आपको धन्यवाद देते हैं और दिव्यंका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने में हमारे साथ शामिल हों. विवेक जल्द ही आप सभी से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हैं.’ Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
दिव्यांका और विवेक की शादी
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डेली सोप ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में ‘विद्या’ का रोल किया था. हालांकि, शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘डॉक्टर इशिता भल्ला’ की भूमिका से उन्हें अपार फेम और पहचान मिली. इसके अलावा, उसी शो के सेट पर दिव्यांका की मुलाकात एक्टर विवेक दहिया से हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने 8 जुलाई 2016 को शादी कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक