दिवाली की तैयारी सभी घरों में बड़े जोर शोर से चल रही है. घर को डेकोरेट करने के लिए वैसे तो मार्केट में बहुत से Item आते हैं, लेकिन आप घर पर भी कुछ पुरानी चीजों को रेनोवटे करके Decoration के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. कांच का जार एक ऐसी चीज है जो की आपको आसानी से मिल जाएगी. खाली हुए जार को आप फेकने के बजाय Decoration के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

जार में रखें किचन का सामान

किचन का Decoration करने के लिए किचन का सामान रखने के लिए कांच के जार का इस्तेमाल करें. चाय पत्ती, नमक, शक्कर, कॉफी, मसाले जब एक साथ किचन की शेल्फ में रखेंगे, तो ये सबका ध्यान खीचेगा और ये एक सिमिट्री Creat करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज! जान लें बैटरी बढ़ाने के ये जबरदस्त टिप्स…

घर में लगाएं Money Plant

मीडियम साइज के जार का इस्तेमाल आप Money Plant लागाने के लिए कर सकते हैं. इन्हे आप किसी कॉर्नर Table पर रख सकते हैं या फिर Hanging बना सकते हैं. दोनों ही काफी खूबसूरत लगेगा.

पेंट करके करें डेकोरेट

कांच के जार को आसानी से पेंट किया जा सकता है. इन्हे आप किसी चटक रंग में रंगकर पेन स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर डाईनिंग Table पर चम्मच रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शालीन और टीना की क्लास लगाएंगे सुंबुल के पापा, कहते दिखे – मेरी बेटी का तमाशा बना दिया …

Rice लाइट से सजाएं

कांच के जार में आप रेत या पेबल्स स्टोन डालकर इसमें आर्टिफिशियल Flower सेट करके शेल्फ में रख सकते हैं या फिर Hanging जार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के किसी कोने में राइस लाइट्स को जार में सैट करके भी जलाया जा सकता है. ये एक्सपेरिमेंट आप बालकनी में कर सकते हैं.

कैंडल होल्डर बनाएं

कांच के जार को आप कैंडल होल्डर भी बना सकते हैं. कैंडल की रोशनी से जार बहुत सुंदर दिखेगा. इसके अलावा आप टेबल में Dry Fruits रखने के लिए भी छोटे छोटे आकार के जार ले सकते हैं.