Diwali 2024: दिवाली के दिन विधिपूर्वक पूजा और पाठ करने से व्यक्ति को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. कहते हैं दिवाली के दिन भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती हैं. धर्म ग्रंथों में धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने केलिए मंत्रों का जाप करने का विधान बताया गया है. माता के अलग-अलग मंत्रों के जापसे धन वैभव की प्राप्ति होती हैं. इन मंत्रों और स्त्रोतों का जाप दिवाली पूजा केसमय करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.

Diwali 2024: दिवाली की पूजा में करें इन महा-मंत्रो और स्त्रोतों का जाप

मां लक्ष्मी के वैदिक मंत्र

  • सुख-समृद्धि के लिए – ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
  • श्री लक्ष्मी महामंत्र – ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.
  • जीवन में सफलता के लिए – ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
  • धन प्राप्ति के लिए – ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः

श्री सूक्तम् स्त्रोत
महालक्ष्मी अष्टकम्
अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम्
कनकधारा स्तोत्रम्
धनदालक्ष्मी स्तोत्रम्