Diwali 2024: देशभर में दिवाली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. पर साथ ही इस दिन लड्डू गोपाल का भी विशेष श्रृंगार किया जाता है. भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को विष्णु जी का ही अवतार माना जाता है और इसलिए इनकी खास सेवा की जाती है और इसलिए दिवाली पर लड्डू गोपाल का खास श्रृंगार कर उनकी पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें.

लाल, पीले रंग के वस्त्र पहनाएं

लड्डू गोपाल को आप लाल-पीले रंग का कपड़े पहनाएं. वेसे तो सभी रंग उनपर सुंदर ही दिखते हैं,पर आप इन चटक रंग के कपड़ों को चुने, क्योंकि ये रंग भगवान को भी अति प्रिय होता है. और उनकी कृपा मिलती है.

श्रृंगार में शामिल करें ये चीजें

दिवाली के दिन लड्डू गोपाल के श्रृंगार स्पेशल होना चाहिए. श्रृंगार में उनके गले के लिए हर, कुंडल, केश, कंगन, पायल, मुकुट शामिल करें. इसके साथ ही कन्हा के लिए बांसुरी रखना बिल्कुल न भूलें. इसके अलावा उनके श्रृंगार में चंदन, काजल, इत्र और मोर पंख को भी जरूर शामिल करें.

ऐसे करें स्पेशल श्रृंगार

दिवाली के दिन लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए सबसे पहले पंचामृत से उनका स्नान करवाएं. उसके बाद गंगाजल से स्नान कराकर साफ कपड़े से उन्हें पोंछ लें. अब लड्डू गोपाल को साफ सुथरे नए कपड़े पहना कर उनका श्रृंगार चालू करें. आंखों  में काजल लगा कर, माथे में चंदन का तिलक लगाएं.उसके बाद उनके पूरे आभूषण पहनाएं. और फिर आखिर में फूलों की माला, मोरपंख और बांसुरी अर्पित करें. आखिर में इत्र सेवा से श्रृंगार पूरा करें.