Diwali 2024: दिवाली पर मिट्टी के ही दीये जलाए जाते हैं। यह परंपरा युगों से चली आ रही है, या यूं कहें कि यह परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। यह परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती आ रही है। हमें मिट्टी से जोड़े रखती है। यह प्रकाश का पर्व तो है ही, साथ ही पर्यावरण के प्रति हमें हमारे दायित्व की याद दिलाता है। कई लोग परेशान होते हैं कि मिट्टी के दीये बहुत जल्दी तेल सोख लेते हैं। आज इस परेशानी से निजात दिलाने के उपाय जानिएं।

दीयों को पानी में भिगोकर रखें

गांव हो या शहर, मिट्टी के दीये ही जलाए जाते हैं। बस इन्हें जलाने से पहले दीयों को अच्छे से साफ कर लें। इनमें जमी मिट्टी, गंदगी को हटा दें। इसके बाद कुछ घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इससे दीये की मिट्टी पानी सोख लेगी और जलाने के समय तेल कम सोखेगी। इससे न सिर्फ तेल की खपत कम होगी, साथ ही दीया लंबे समय तक जलेगा। इन सबके पहले, दीये को अच्छे से धो लें।

सरसों का तेल करें इस्तेमाल

दीये में सरसों का तेल ही डालें, क्योंकि यह तेल धीमे जलता है। साथ ही सरसों के तेल के जलने से जो धुआं निकलता है वो वातावरण को शुद्ध करता है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है।

थोड़ा सा नमक मिलाएं

दीये में तेल डालते समय थोड़ा नमक मिला दें। यह उपाय इसलिए क्योंकि नमक दीये की मिट्टी को तेल सोखने से रोकता है। दीया देर तक जलता है और लौ को स्थिर रखता है। दीया जल्दी नहीं बुझता।

थोड़ा सा घी का भी इस्तेमाल करें

दीये में सरसों के तेल के साथ अगर शुद्ध घी मिला दें तो लौ स्थिर और धीमी रहेगी। तेल की खपत कम होगी। अगर आप इन उपायों को करते हैं, तो निश्चित है कि दीया लंबा जलेगा। साथ ही आप बिना किसी परेशानी के त्योहार का पूरा आनंद उठा पाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H