Diwali 2024: दिवाली की रोशनी बिखरनी शुरू हो चुकी है. कल धनतेरस है और उसके एक दिन बाद यानी 31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. यह पर्व मिठाई, पकवान, पटाखे और आतिशबाजी के बिना अधूरा है. मगर, इस दौरान सबसे अहम यह है कि उत्साह और उमंग के बीच आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखें. जैसे- मिठाई से शुगर बढ़ने, पटाखों के धुएं से अस्थमा की समस्या बढ़ने, पटाखे जलाते वक्त हाथ, चेहरा जल जाने का खतरा बना रहता है. इसलिए हर काम में पूरी सावधानी बरतें.

इस दौरान किसी भी प्रकार की चोट, जलन, खुजली, एलर्जी हो तो तत्काल डॉक्टर की सलाह लें. इस दौरान आप कुछ घरेलू इलाज भी कर सकते हैं. वे क्या हैं इस ऑर्टिकल में इन्हीं बातों को जानें. 

Diwali 2024: जले हिस्से को ठंडे पानी में रखें

जिस जगह पर आप पटाखे से जले हैं, उस हिस्से को 10-15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें. निश्चित तौर पर उस हिस्से में जलन कम होगी. सूजन नहीं बढ़ती. इसके बाद जले हिस्से को साफ और सूखे कपड़े से ढकें, वह इसलिए ताकि इसमें धूल न बैठे. जला हुआ हिस्सा संक्रमण से बचा रहे. जलने पर छाले यानी फफोले भी पड़ सकते हैं, इन्हें बिल्कुल न फोड़ें.

त्वचा को रूखा होने से बचाएं

जले हुए हिस्से को रूखा न होने दें. इसमें डॉक्टर की सलाह पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं. पेन किलर लें. इससे घाव भरेंगे, जलन कम होगी और दर्द कम होगा.

नारियल तेल और हल्दी

नारियल के तेल में हल्दी मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाएं. यह न केवल ठंडक देगा बल्कि संक्रमण से भी बचाएगा. हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं.

Diwali 2024: शहद का उपयोग

जले हुए स्थान पर शहद लगाने से त्वचा की मरम्मत में सहायता होती है और जलन भी कम होती है. शहद में प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुण होते हैं.

Diwali 2024: आप एलोवेरा से लाभ उठा सकते हैं

एलोवेरा जले हुए हिस्से में लगाने से संक्रमण को कम करता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जले हुए हिस्से के आस-पास के बैक्टीरिया इंफेक्शन को रोकता है. पौधे से सीधे निकाला गया, ताजा और शुद्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल ज्यादा लाभप्रद माना गया  है.

इन सबके अलावा आप घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला नारियल तेल को लगाएं. नारियल के तेल में विटामिन E होता है जो त्वचा पर जलने के निशान को कम करने में बहुत फायदेमंद है.