Diwali 2024: दिवाली में अब बस 2 दिन का समय बचा है. कल है धनतेरस और कल से शुरू हो जेगा 5 दिनों का शानदार उत्सव. सभी लोग धूमधाम से इस पर्व की को सेलीब्रेट करने की तैयारी कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग अभी भी इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं. दिवाली में जिसका बच्चों को सबसे ज्यादा इंतज़ार होता है वो है खूब सारे पटाखे फोड़ना. दिवाली पर बच्चे हों या बड़े, हर कोई पटाखे जलाता है. इन पटाखों से बहुत धुआं फैलता है और इससे आंखों में जलन होने की समस्या होती है. पटाखों का धुआं हमारी आंखों के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है. इन पटाखों के धुएं से आंखों की सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे.

पहनें चश्मा

पटाखे जलाते समय उसकी तेज रोशनी और धुएं से बचने के लिए हमेशा चश्मा पहनें. ये आपके आंखों को धुएं, रसायनों और  पटाखों से निकलने वाले छोटे टुकड़ों से बचाएगा.

Diwali 2024: धुएं से दूर रहें

जहां पर बहुत ज्यादा पटाखें चलाए जा रहे हैं ऐसी जगह में जाने से बचें.और अगर आपकी आंखें सेंसिटिव हैं फिर भूलकर भी न जाएं. और घर के अंदर ही त्योहार मनाएं. यदि पटाखे नहीं जला रहे हैं तो भी आप धुएं से खुद को बचा सकते हैं. ज्यादा धुएं में रहना आंखों में जलन और लालिमा पैदा कर सकता है.

आंखों को ठंडे पानी से धोएं

दिवाली के पर्व पर कुछ दिनों पहले से ही लोग पटाखे और बम फोड़ने लगते हैं, ऐसे में पहले से ही धुआं और पॉल्यूशन की समस्या होने लगती है. जब भी बाहर से घर आए तो आंखों को ठंडे पानी से जरूर धोएं. इससे आंखों पर जमा धूल और पटाखों का धुआं साफ होगा.

आई ड्रॉप डालें

दिवाली में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में आंखें सूखने लगती हैं, तो आप आंखों में आइड्राप डालें. यह आपकी आंखों को हाइड्रेट रखेगा और जलन को कम करेगा.

आंखों को बार-बार न छुएं

पटाखों के धुएं से हाथों में केमिकल लग सकते हैं, इसलिए हाथों को धोए बिना आंखों को न छुएं. इससे संक्रमण का खतरा रहता है.

Diwali 2024: दूर से जलाएं पटाखे

पटाखे जलाते समय उनसे उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है ताकि आंखें सेफ रह सकें. अगर आप पास से पटाखा फोड़ते हैं, तो इससे आंखों में चिंगारी या धुआं पहुंच सकता है. कई बार पास से पटाखा फोड़ने से आंखों में चोट लगने का खतरा भी होता है.