Diwali 2024: वैसे तो दिवाली के मौके पर कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां बनाई जाती हैं, लेकिन सबसे खास हैं शक्कर के खिलौने. दिवाली शुरू होने से पहले ही दिवाली की पूजा में ये खिलौने और इनसे बने तोरण खास होते हैं. यह साल में केवल 10 दिन के लिए बनाया जाता है.

यह मिठाई भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी को चढ़ाई जाती है. दिवाली के मौके पर तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं, लेकिन इस खिलौने वाली मिठाई की बात ही अलग है. यह मिठाई केवल दिवाली के दौरान ही उपलब्ध होती है. इन्हें बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि आजकल लोग खिलौने कम खरीद रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर इनकी कीमतें भी ज्यादा हैं. यही कारण है कि अब कुछ ही लोग ये खिलौने बना रहे हैं, जिनके पास इस समय बड़े ऑर्डर हैं.

खिलौना मिठाइयाँ (बताशा) बनाने के लिए प्रयुक्त आकृतियाँ लकड़ी की बनी होती हैं. इसमें गर्म चीनी से बनी चाशनी डाली जाती है. इनमें हाथी, शेर, घोड़ा, मछली, बत्तख और कमल के आकार के खिलौने और मालाएं दिवाली पर बेहद खास हैं, इनकी मांग लगातार बनी रहती है. यहां तक ​​कि बच्चों को भी ये आकृतियां बहुत पसंद आती हैं. दुकानदारों का कहना है कि दिवाली पर जब मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है तो इसे प्रसाद के रूप में दिया जाता है. पहले तो यह गाँवों में अधिक लोकप्रिय था, फिर शहरों में भी लोकप्रिय होने लगा. यह पुरानी परंपरा जारी है. यह धनतेरस और छोटी व बड़ी दिवाली तक जारी रहता है. (Diwali 2024)