Diwali 2024: दिवाली में हर कोई अपने घर का कोना-कोना सजाना-संवारना चाहता है. इसमें भी खास है घर का मुख्य द्वार यानी मेन गेट. इसमें पारंपरिक तौर पर आम के पत्तों का तोरण लगाया जाता है, मगर अब कई और प्रकार के तोरण बाजार में उपलब्ध हैं.

तोरण घर एक प्रकार से खुशियों का स्वागत करता है. कहते हैं- अगर घर का द्वार और आंगन अच्छा है तो लक्ष्मी मां हमेशा कृपा करती हैं. तोरण लगाने से कभी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती. आईए जानते हैं 5 चीजों से बने तोरण के बारे में जो हमारे मुख्य द्वार को आकर्षक बना देगा.

Diwali 2024: फूलों का तोरण

फूल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और जब तोरण के शेष प्रयोग नहीं हुए थे तब से प्राकृतिक फूलों से ही तोरण बनाए जाते रहे हैं. ये हमेशा से खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं. खासकर गेंदा, गुलाब, और चंपा के फूलों से बने तोरण. ये खुशबू भी बिखेरते हैं.

कागज का तोरण

रंगीन कागज से तोरण बनाना आसान और सस्ता उपाए है. ​अलग-अलग रंगों के कागज को काटकर फूल, सितारे या अन्य डिजाइन बनाकर धागे से लटका दें. आप चाहें तो बच्चों को टास्क देकर इसे बनवा सकते हैं.

लकड़ी का तोरण

प्राकृतिक लकड़ी से बना तोरण द्वार को अलग ही लुक देता है. लकड़ी के टुकड़ों को पेंट करके या नैचुरल कलर में रखकर तोरण बनाएं. इसमें अच्छे लटकन या मोती भी लगा दें. यह आकर्षक लगेगा. लकड़ी या प्लाई पर बने तोरण बाजार में बिकते हैं.

दीयों का तोरण

दीयों का तोरण भी एक अच्छा आईडिया है. छोटे दीयों को कलर करके, उन्हें डिजाइन देकर और फिर एक साथ पिरोकर तोरण बना सकते हैं. ये दीये जब जलेंगे, तो द्वारा बेहद सुंदर और आकर्षक लगेगा.

Diwali 2024: साड़ी या कपड़े का तोरण

आपको पता है कि पुरानी साड़ियों और दूसरे अन्य रंगीन कपड़ों से तोरण बनाया जाता है. जी हां, कपड़ों को काटकर विभिन्न आकारों में तैयार किया जाता है. फिर उन्हें आपस में गुथ कर, एक आकार देकर दरवाजे पर लटकाया जाता है. ये इको-फ्रेंडली होते हैं, साथ ही घर को नया और रंगीन रूप देते हैं.