Diwali 2025 Broom Buying Tips: दीपावली पर जहां हर घर में दीपक, सजावट और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खरीद होती है, वहीं एक छोटी-सी वस्तु भी अत्यंत शुभ मानी जाती है, झाड़ू. मान्यता है कि झाड़ू माँ लक्ष्मी का प्रतीक है और इसे धन-संग्रह का साधन कहा गया है. लेकिन इसे खरीदते समय की गई कुछ गलतियां अशुभ परिणाम ला सकती हैं. कहा जाता है कि दीपावली पर नई झाड़ू से घर की सफाई करने से पुराने पाप, नकारात्मकता और दरिद्रता समाप्त होती है. इसलिए इस बार झाड़ू खरीदते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, ताकि माँ लक्ष्मी का स्थायी निवास आपके घर में बना रहे.
Also Read This: दीपावली 2025: अपनी राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, बरसेगा धन और सौभाग्य!

पहली गलती: पुरानी या टूटी झाड़ू खरीदना. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक रुकावट आती है. झाड़ू हमेशा नई और साबुत होनी चाहिए.
दूसरी गलती: शाम या रात में झाड़ू खरीदना या घर में लाना. शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू घर लाने से माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं. इसे हमेशा सुबह या दोपहर के शुभ मुहूर्त में खरीदना चाहिए.
तीसरी गलती: शनिवार या अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदना. इन दिनों को झाड़ू खरीदने के लिए अशुभ माना गया है, क्योंकि यह आर्थिक नुकसान का संकेत देता है.
चौथी गलती: झाड़ू को गलत दिशा में रखना. झाड़ू को कभी भी खड़ा या पूजा स्थान के पास नहीं रखना चाहिए. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्निकोण) में जमीन पर समतल रखकर रखना सबसे शुभ माना गया है.
Also Read This: दीपावली 2025: जब धरती पर जलेंगे दीप, तब आकाश में चमकेगा दुर्लभ ग्रह योग!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें