Diwali 2025 Date Confirmed by Mukti Mandap: पुरी. पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की मुक्ति मंडप पंडित सभा ने दिवाली की तारीखों को लेकर चल रहे सभी असमंजस को समाप्त कर दिया है. सभा ने स्पष्ट किया है कि दिवाली और पया श्राद्ध 21 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस निर्णय से विभिन्न उड़िया पंचांगों में दी गई अलग-अलग दिवाली की तारीखों को लेकर उत्पन्न भ्रम भी दूर हो गया है.
Also Read This: नुआपाड़ा चुनाव: कांग्रेस ने फिर खेला बड़ा दांव, घासीराम मांझी को बनाया उम्मीदवार

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुक्ति मंडप के विद्वान पंडितों ने इसके पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को अमावस्या मात्र 14 मिनट की रहेगी, जो हिंदू परंपराओं के अनुसार दिवाली की रस्मों के लिए अशुभ मानी जाती है. इसलिए 20 अक्टूबर को दोपहर 3.23 बजे से ही दीपावली उत्सव का शुभारंभ होगा. यह दीये जलाने और आतिशबाजी करने का उत्तम समय होगा.
Also Read This: पुरी मंदिर में मोबाइल चलाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, अब सुरक्षा के लिए वॉकी-टॉकी का होगा इस्तेमाल
मुक्ति मंडप पंडित महासभा के पुजारियों ने कहा, “हम सभी से आग्रह करते हैं कि आशीर्वाद और समृद्धि के लिए सही तारीख का पालन करें.” उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि 20 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, ताकि लोग पूरे दिन परिवार के साथ त्योहार का आनंद ले सकें.
Diwali 2025 Date Confirmed by Mukti Mandap. अब किसी तरह का विवाद नहीं. 20 अक्टूबर को दीपावली का उल्लास पूरे राज्य में मनाया जाएगा. बाजार, घर और सड़कें दीपों की रोशनी से जगमगा उठेंगी.
Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव में भाजपा ने दिखाई बड़ी चाल, जय ढोलकिया बने पार्टी के उम्मीदवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें