Diwali 2025: धन और समृद्धि का महापर्व दीपावली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाया जाएगा. लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के लिए इस बार विशेष मुहूर्त बन रहे हैं. जिसमें स्थिर लग्न और प्रदोष काल का खास महत्व है. पूजा का यह शुभ समय भक्तों को अधिक फलदायी सिद्ध हो सकता है.

अमावस्या तिथि और सामान्य शुभ काल
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अमावस्या तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर को दिन में 03:44 PM पर होगा और यह 21 अक्टूबर को 05:54 PM तक चलेगी. यदि आप राशि के अनुसार मुहूर्त नहीं चुन पा रहे हैं, तो सामान्य प्रदोष काल में पूजा करना सबसे शुभ माना गया है, जिसका समय शाम 05:46 PM से 08:18 PM के बीच रहेगा.
राशि अनुसार विशेष पूजा मुहूर्त (स्थिर लग्न)
धन की देवी लक्ष्मी की पूजा स्थिर लग्न में करना सर्वोत्तम होता है. इस वर्ष विभिन्न राशियों के लिए विशेष स्थिर लग्न मुहूर्त इस प्रकार हैं.
वृषभ लग्न: वृषभ राशि या परिवार के जातकों के लिए सबसे शुभ समय शाम 07:08 PM से 09:03 PM तक रहेगा. यह समय धन के स्थायित्व के लिए अति उत्तम है.
कुंभ लग्न: कुंभ राशि के लिए पूजा का आरंभिक शुभ समय दिन में 03:44 PM – 04:07 PM के बीच रहेगा.
सिंह लग्न (मध्यरात्रि पूजा): मध्यरात्रि पूजा या सिंह लग्न के जातकों के लिए देर रात 01:38 AM से 03:56 AM (21 अक्टूबर की रात) का समय विशेष रूप से फलदायी है.
ज्योतिष विशेषज्ञों का मत है कि पूजा को मुख्य मुहूर्त में करने से देवी-देवताओं की कृपा अधिक प्राप्त होती है. इस पावन अवसर पर अपने घरों को स्वच्छ और सुसज्जित करें, दीपक जलाएं और पारंपरिक विधियों का पालन करते हुए लक्ष्मी-गणेश का पूजन करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें