Diwali 2025 Ganesh Puja Bhog Tips: दिवाली की रात जहां मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है, वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि विघ्नेश्वर गणपति की पूजा के बिना कोई भी लक्ष्मी पूजन अधूरा रहता है. इसलिए दिवाली की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही होती है. लेकिन अगर आप इस वर्ष उन्हें एक विशेष भोग लगाते हैं, तो धन, बुद्धि और सफलता तीनों का संगम आपके जीवन में सुनिश्चित होगा.
Also Read This: दिवाली की रात करें ये गुप्त उपाय! तिजोरी में रखे काली हल्दी, खुलेंगे धन के द्वार

Diwali 2025 Ganesh Puja Bhog Tips
सिद्धि-विनायक भोग (Diwali 2025 Ganesh Puja Bhog Tips)
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिवाली भगवान गणेश को पारंपरिक मोदक या लड्डू की जगह पके चावल और गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ है. इसे सिद्धि-विनायक भोग कहा गया है. मान्यता है कि गुड़ का स्वाद मां लक्ष्मी को भी प्रिय होता है और चावल स्थायित्व का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
Also Read This: दीवाली पर सिर्फ 11 बार बोलें ये मंत्र, मां लक्ष्मी खुद भरेंगी तिजोरी!
उपाय विधि (Diwali 2025 Ganesh Puja Bhog Tips)
लक्ष्मी पूजन से पहले गणेश जी के सामने दीपक जलाएं, फिर शुद्ध पके चावल में थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर अर्पित करें. साथ में यह मंत्र 11 बार जपें : ॐ गं गणपतये नमः
यह उपाय करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, विघ्न-बाधाएं समाप्त होती हैं और धन-समृद्धि का मार्ग खुलता है.
शास्त्रों के अनुसार, जहां गणेश, वहां सफलता; जहां लक्ष्मी, वहां समृद्धि.
इसलिए इस दिवाली, गणेश जी को यह सरल भोग अर्पित करें और देखें कैसे आपके जीवन में सुख और सौभाग्य का दीप सदा जलता रहेगा.
Also Read This: दिवाली पर झाड़ू खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें