Diwali 2025 Lakshmi Mantra: दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार एक ऐसा बीज मंत्र है जिसे यदि दीपावली की रात 11 बार श्रद्धा से जपा जाए, तो धन, सौभाग्य और समृद्धि कभी साथ नहीं छोड़ते. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस मंत्र का प्रभाव तिजोरी, धनागार और व्यापार में निरंतर वृद्धि लाता है.

Also Read This: दिवाली पर झाड़ू खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

शुभ बीज मंत्र: ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्म्यै नमः

इस मंत्र को लक्ष्मी पूजन के समय कमल के फूल या चांदी के सिक्के के सामने बैठकर, पूर्व दिशा की ओर मुख करके जपना चाहिए. दीपक में घी का दीप जलाएं और कम से कम 11 बार मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से घर में धन का स्थायित्व बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

पंडितों के अनुसार, यह मंत्र मां लक्ष्मी के हृदय से जुड़ा बीज मंत्र है, जो मन, वाणी और कर्म की शुद्धि के साथ व्यक्ति को आंतरिक और बाहरी दोनों रूप से समृद्ध बनाता है. दीपावली की रात इस मंत्र जप के साथ यदि पीली कौड़ी, गोमती चक्र या हल्दी की गांठ तिजोरी में रख दी जाए, तो धन की बरकत कभी कम नहीं होती है.

Also Read This: दीपावली 2025: अपनी राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, बरसेगा धन और सौभाग्य!