Diwali 2025: जयपुर. दीपावली पर सामूहिक सजावट में आकर्षक रोशनी के बीच इस बार लोगों को आस्था की झलक भी नजर आएगी। चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ व वृंदावन के बांके बिहारीजी का मंदिर भी देखने को मिलेगा। साथ ही ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी दिखाई देगी। वहीं श्रीराम दरबार भी लोगों के बीच आस्था का केन्द्र होगा।

स्वामी सर्वानंद मार्केट में पहले चौराहे पर 15 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा सांवलिया सेठ का मंदिर बनेगा, जिसमें लोग सांवलिया सेठ के दर्शन कर सकेंगे। वहीं तीसरे चौराहे पर बांके बिहारी मंदिर भी तैयार हो रहा है, यह मंदिर भी 15 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा होगा। दूसरे चौराहे पर बाबा अमरनाथ की झांकी दिखाई देगी। ये मंदिर थर्माकोल से बन रहे हैं। स्वामी सर्वानंद मार्केट व्यापार मंडल अध्यक्ष किशोर वासवानी ने बताया कि 18 अक्टूबर को सांवलिया सेठ और बांके बिहारी का मंदिर देखने को मिलेगा।
दीपावली सजावट में त्रिपोलिया बाजार को तिरंगा रंग में सजाया जा रहा है। सामूहिक सजावट में त्रिपोलिया गेट के पास लोगों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल देखने को मिलेगी। करीब 18 फीट ऊंची व 10 फीट चौड़ी यह मिसाइल होगी। इसमें से आवाज भी आएगी। इसके साथ ही 10 फीट ऊंचा भारत माता का कटआउट होगा।
एमआइ रोड पर दिखेगा राम दरबार
एमआइ रोड पर करीब ढाई किलोमीटर में जगमगाते विशिंग लैंप व झिलमिलते तारे नजर आएंगे। सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एमआइ रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि सजावट के बीच बाजार में श्रीराम दरबार की झांकी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही गणेशजी के दर्शन भी होंगे। ये झांकियां अजमेरी गेट से पांच बत्ती के बीच बनाई जाएंगी।
अयोध्या जैसा दिखेगा जौहरी बाजार
जौहरी बाजार में आस्था और रोशनी का संगम देखने को मिलेगा। जौहरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि बाजार को इस बार अयोध्या थीम पर सजाया जा रहा है। रोशनी के बीच बाजार में रामदरबार देखने को मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

