Diwali 2025 Toran Decoration Benefits: हिंदू धर्म में तोरण (या बंदनवार) लगाने की परंपरा सिर्फ सजावट के लिए नहीं होती, बल्कि इसके पीछे गहरी धार्मिक, मानसिक और वैज्ञानिक मान्यताएं होती हैं. खासतौर से तीज, दिवाली, विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक अवसरों पर मुख्य द्वार पर तोरण लगाना शुभ माना जाता है. अभी दिवाली आने वाली है और इस अवसर पर सभी अपने घरों में तोरण जरूर लगाएंगे. तो आज हम आपको यहाँ तोरण लगाने के प्रमुख फायदे बताएंगे.

Also Read This: हाथी की मूर्ति से घर में आएगी शांति और समृद्धि, जानिए वास्तु के ये खास उपाय

Diwali 2025 Toran Decoration Benefits

Diwali 2025 Toran Decoration Benefits

1. शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत (Diwali 2025 Toran Decoration Benefits)

तोरण मुख्य द्वार पर लगाया जाता है, जो घर का प्रवेश द्वार होता है. यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मक ऊर्जा को रोकता है. आम या अशोक के पत्तों से बने तोरण वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं.

Also Read This: करवा चौथ व्रत: चांद को अर्घ्य देते समय रखें ये बातें ध्यान में, गलती से भी न करें ये चूक

2. देवी-देवताओं का स्वागत

हिंदू परंपरा में ऐसा माना जाता है कि तोरण लगाना देवी-देवताओं के स्वागत का प्रतीक होता है. इससे भगवान लक्ष्मी, गणेश आदि घर में प्रवेश करते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

3. वास्तु दोष में सुधार (Diwali 2025 Toran Decoration Benefits)

वास्तुशास्त्र के अनुसार, तोरण लगाने से मुख्य द्वार से संबंधित दोषों में सुधार होता है. यह द्वार से प्रवेश करने वाली बुरी शक्तियों या नकारात्मक ऊर्जा को रोकने में सहायक होता है.

Also Read This: Karwa Chauth 2025 Mahaupaya: करवा चौथ व्रत में करें ये एक उपाय, मिलेगा अटूट वैवाहिक सुख और सौभाग्य

4. मन को प्रसन्नता और सौंदर्य में वृद्धि

रंग-बिरंगे तोरण या हरे पत्तों से सजा हुआ द्वार देखने में बहुत सुंदर लगता है. यह न केवल घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि मन को भी प्रसन्न करता है, जिससे सकारात्मक मानसिक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

5. पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व (Diwali 2025 Toran Decoration Benefits)

तोरण लगाना हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव का प्रतीक है. यह नई पीढ़ियों को हमारी जड़ों से जोड़ने में सहायक होता है और पारंपरिक रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाने में मदद करता है.

Also Read This: बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा पद्धति पर विवाद, राजकुमार भवानी बहादुर की सफाई, ‘हम बलि देने नहीं गए थे, पारंपरिक पूजा कर रहे थे’