Diwali 2025:  रायपुर. दीपावली त्योहार के दौरान रायपुर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर को चार जोन में बांटकर व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली के दौरान मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा को नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है.

जबकि आवश्यकता अनुसार नो-व्हीकल जोन लागू होगा. ग्राहकों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है. गूगल मैप और ITMS CCTV कैमरों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी होगी. जाम की स्थिति में त्वरित कार्रवाई और लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की जाएगी. पुलिस ने आमजन से गूगल मैप का उपयोग कर रूट चुनने की अपील की है, जिसमें हरा/नीला रंग रोड क्लीयर, पीला रंग धीमा ट्रैफिक और लाल रंग जाम को दर्शाता है.

 पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में चार जोन मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, एमजी रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा, और पुरानी बस्ती में 50-50 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं.

  ये टीमें बीट, पेट्रोलिंग, क्रेन और पॉइंट ड्यूटी के जरिए यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगी. नो-पार्किंग और नो-व्हीकल जोन में खड़े वाहनों व ठेलों पर सख्त कार्रवाई होगी.

यहां रखी गई हैं पार्किंग की व्यवस्था:

शास्त्री बाजार के लिए सीरत मैदान, कालीबाड़ी के लिए गांधी मैदान, बूढ़ेश्वर चौक के लिए सप्रे शाला मैदान, जय स्तंभ चौक के लिए जवाहर मार्केट और मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी के लिए खाली मैदान, पुरानी बस्ती के लिए हिंद स्पोर्ट्स मैदान, गंज मंडी और अग्रसेन चौक के लिए भैंसथान मैदान, और अवंती बाई चौक के लिए प्रगति मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है.