भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को सुख-समृद्धि और वैभव का पर्व दिवाली (Diwali) धूमधाम से मनाया गया। आज दीपोत्सव पर पूरा मध्यप्रदेश जगमगा उठा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार के कुक्षी में सार्वजनिक रैली में फुलझड़ियां जलाईं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने घर पर पूजा अर्चना की। महाकाल की नगरी उज्जैन भी रोशनी में नहाया हुआ है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी शहर में उत्साह और उमंग का माहौल है।

प्रदेश में दीपावली के मौके पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया गया। इसके बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से दमक उठा। पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं दिवाली पर सीएम हाउस भी रोशनी से जगमग हुआ।

मामा मामा… सीएम की सभा में छोटे बच्चे ने लगाई आवाज, मुख्यमंत्री शिवराज बोले- ये भांजे-भांजियां मेरे प्राण हैं, इनका जीवन खुशियों से भरा रहे, यही मेरा उद्देश्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की है।

दिवाली के दिन सीएम शिवराज की चुनावी सभा: बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- कमलनाथ ने अपनी चक्की में कांग्रेस पार्टी को पीस दिया

इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार के कुक्षी में एक सार्वजनिक रैली में अन्य लोगों के साथ फुलझड़ियां जलाईं।

कमलनाथ ने की पूजा-अर्चना

दीपावली के अवसर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने परिवार संग पूजा अर्चना की। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

महाकाल मंदिर में दिवाली

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी धूमधाम से दिवाली मनाई गई। धार्मिक नगरी रोशनी से पूरी तरह जगमगा उठी। फुलझड़ी जलाकर बाबा महाकाल की आरती की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus