शरद पाठक, छिंदवाड़ा। दीपावली की खुशियां दो परिवार के लिए मातम में बदल गई। भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने जान गंवा दी और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के खजरी मार्ग में स्थित ओवर ब्रिज के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक की मौत हो गई, और दो गंभीर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों को नागपुर रेफर कर दिया है।

राजनीति की खूबसूरत तस्वीर: कभी एक-दूसरे के विरोधी रहे सांसद और मंत्री ने एकसाथ गोलगप्पे का उठाया लुत्फ, वीडियो वायरल

रफ्तार ने ली जान

बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है, घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच पड़ताल शुरू की। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि ओवरब्रिज के पास दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।

परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में

सड़क हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जिस घर में दीपावली के पर्व तैयारियां चल रही थी, वहां अब मातम का माहौल है। परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। रोशनी का त्यौहार गम के अंधेरे में बदल गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H