Diwali-Chhath Festival: दीपावली और छठ पर्व पर अपने घरों को लौटने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। इससे दिल्ली से लेकर मुंबई तक के स्टेशनों पर स्थिति चरमरा गई है। दिल्ली, मुंबई, सूरत हो या हैदराबाद… शहर बदल गई लेकिन यहां के स्टेशनों की स्थिति एक ही तरह की है। सूरत में ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की 2 KM लंबी लाइन लगी दिखी। वहीं लोग टिकट और ट्रेन पकड़ने के लिए 12-12 घंटे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

शनिवार शाम गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर व्यापक भीड़ देखने को मिला। यहां ट्रेन पकड़कर अपने शहर जाने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन दिखी। ये यात्री रविवार को जाने वाली विविध साप्ताहिक और स्पेशल ट्रेनों में सफ़र करने के लिए लाइन लगाकर बैठे हुए थे।

उधना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से करीबन दो किलोमीटर दूर यात्रियों की लंबी लाइन लगी थी। स्टेशन परिसर में और परिसर के बाहर लिम्बायत इलाके में यात्रियों की लंबी क़तारें लग गई थीं। जिसकी तस्वीरें आजतक के कैमरे में एक्सलूसिव क़ैद हुई है। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के परिसर में और परिसर के बाहर रात के अंधेरे में खुले मैदान में यात्रियों की लाइन शनिवार रात से ही लग गई थी। रविवार की सुबह और दोपहर को ट्रेन में बैठने के लिए श्रमिक यात्री 12 घंटे पहले ही लंबी लाइन लगाकर धूल मिट्टी में बैठे हुए थे. जिनमें बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी यात्रियों की भारी भीड़

शनिवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। खासतौर पर जनरल कोच के यात्रियों के लिए रेलवे ने अलग-अलग खटाल (बैरिकेटेड एरिया) बनाए हैं। जहां यात्रियों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा किया गया है, ताकि किसी तरह की धक्का-मुक्की या भगदड़ की स्थिति न बने। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

रेल मंत्री ने दिल्ली में लिया भीड़ नियंत्रण का जायजा

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। आज तक से बातचीत में रेल मंत्री ने बताया कि आज पीक रश का दिन है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र और अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर बनाए गए हैं।

रेल मंत्री ने बताया कि शनिवार को लगभग 1 लाख 75 हजार यात्री स्टेशन पर पहुंचे हैं, जिनमें से 75 हजार नॉन-रिज़र्व यात्री हैं। त्यौहारों के इस व्यस्त सीजन में भीड़ को संभालने के लिए 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों पर FIR दर्ज की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अफरा-तफरी न हो।

झांसी स्टेशन पर भी उमड़ी लोगों की भीड़

दीपावली और छठ पर्व को लेकर झांसी से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ अधिक होने के कारण कोई खिड़की से कोच में अदर घुसता हुआ नजर आ रहा है तो कोई धक्का-मुक्की खाते हुए अंदर जा रहा है। घर जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए झांसी डीआरएम और आरपीएफ ने स्वयं कमान संभाल ली है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m