सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का अक्टूबर का वेतन नवंबर के बजाय अगले हफ्ते 28 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा। इसके आदेश आज सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।त्यौहारों के चलते राज्य की मोहन यादव सरकार ने यह फैसला लिया है।
दिवाली से पहले किसानों को तोहफा: 2000 टन खाद की मिली रैक, अब नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतारें
दरअसल, कर्मचारी संगठनों ने अग्रिम भुगतान की मांग सरकार से की थी। कर्मचारी संगठन अक्टूबर में कई त्योहारों को देखते हुए वेतन एक या दो नवंबर को देने के स्थान पर 28-29 अक्टूबर को दिए जाने की मांग कर रहे थे कि पहले वेतन मिलने से वह त्योहार अच्छे से मना सकेंगे।
वाइब्रेंट विंध्य: 10 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, पांचवीं रीजनल इंड्रस्ट्री काॅन्क्लेव में 2500 मेहमानों को परोसे जाएंगे विंध्य के व्यंजन
कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले 28 अक्टूबर को वेतन आहरण करने का आदेश दिया । बता दें कि प्रदेश में नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या सात लाख और पेंशनरों की चार लाख के आसपास है। शासकीय कर्मियों को दीपावली मनाने के लिए 28 अक्टूबर को इस माह का अग्रिम वेतन देने के निर्णय का कर्मचारी संगठन ने स्वागत किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक