लखनऊ. बेसिक परिषद ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन विद्यालय की पढ़ाई के बाद अगले दिन से दीपावली की छुट्टियां परिषद के स्कूलों में शुरू हो जाएंगी.
उन्होंने बताया कि ये छुट्टियां 3 नवंबर तक रहेंगी. परिषदीय विद्यालय 4 नवंबर को दोबारा से खुलेंगे. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कॉलेज में भी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्टियां की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें : Diwali 2024: देशभर के विद्वानों ने तय की दीपावली की तारीख, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा पर्व
बता दें कि 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक संवत 2081 के अनुसार, अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को सायंकाल 3:12 बजे प्रारंभ हो रही है और 1 नवंबर को 5:14 बजे समाप्त होगी. शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूजन केवल 31 अक्टूबर को ही करना चाहिए, क्योंकि इस दिन प्रदोष काल और स्थिर व्रष लग्न का संयोग है. “स्थिर लग्न में लक्ष्मी का पूजन करने से धन की स्थिरता बनी रहती है”.
इस साल धनतेरस का पूजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें नए सामान लाने से धन में वृद्धि के संकेत प्राप्त होते हैं. इसके बाद 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाने की सलाह दी गई है. विद्वानों का कहना है कि “1 नवंबर को अन्नकूट गोवर्धन पूजा नहीं होगी. ये पूजा 2 नवंबर को होगी. जबकि भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक