रायपुर. राजधानी के चारों विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार शाम 4 से पुजारी पार्क में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डेहरिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज शर्मा ने दिया.
कार्यक्रम का आयोजन सत्यनारायण शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक विधानसभा रायपुर ग्रामीण एवं कुलदीप जुनेजा विधायक उत्तर विधानसभा, विकास उपाध्याय विधायक,पश्चिम विधान सभा एवं प्रमोद दुबे महापौर नगर पालिका निगम रायपुर, गिरीश दुबे शहर अध्यक्ष कांग्रेस, कन्हैया अग्रवाल, नारायण कुर्रे अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण विधानसभा द्वारा की जा रही है. कांग्रेसियों से अपील की गई है कि दिवाली मिलन कार्यक्रम में रायपुर शहर के समस्त कांग्रेस जन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे.