CG News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. डौंडी थाना इलाके के कंगलामांझी कॉलेज के पास दिपावली की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घर के लिए सामान लेकर लौट रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बारगांव निवासी भोजराम नेताम के रूप में हुई है.



जानकारी के मुताबिक, साइकिल पर सवार भोजराम (45 साल) अपने घर के लिए सामान खरीदकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान कंगलामांझी कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और काफी खून बहने लगा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें