Diwali Special, Mohanthal Recipe: दीवाली का त्योहार आने वाला है और सभी घरों में उसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मिठाइयों के बिना तो दीवाली अधूरी ही लगती है. और अगर मिठाइयां घर की बनी हों तो बात ही कुछ और होती है. दीवाली के पावन अवसर पर मोहन थाल जैसी पारंपरिक मिठाई बनाना न केवल स्वादिष्ट अनुभव होता है, बल्कि यह त्यौहार की खुशियों में भी चार चांद लगा देता है.
मोहन थाल मुख्य रूप से गुजरात की प्रसिद्ध मिठाई है, जिसे बेसन, घी और शक्कर से तैयार किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
Also Read This: गुड़ डालते ही चाय फट जाती है? अपनाएं ये टिप्स और बनाएं परफेक्ट गुड़ वाली चाय

सामग्री (Diwali Special, Mohanthal Recipe)
- बेसन (चना का आटा) – 1 कप
- दूध – 1/4 कप
- घी – 1/2 कप (पिघला हुआ)
- चीनी – 3/4 कप
- पानी – 1/3 कप
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
- काजू-बादाम (कटे हुए) – 2 टेबलस्पून
- केसर के कुछ धागे (वैकल्पिक)
Also Read This: दीवाली पर घर में बनाएं बंगाल का मशहूर ‘संदेश’, स्वाद और परंपरा का परफेक्ट मेल! जानिए आसान यहां
विधि (Diwali Special, Mohanthal Recipe)
1. बेसन तैयार करें: सबसे पहले एक बर्तन में बेसन छान लें. उसमें 2 टेबलस्पून दूध और 2 टेबलस्पून घी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस प्रक्रिया को “धोना” कहा जाता है, जिससे मिठाई का टेक्सचर दानेदार बनता है.
2. बेसन को भूनें: अब एक कड़ाही में बचा हुआ घी गरम करें और उसमें यह मिश्रण डालें. मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब इसमें से खुशबू आने लगे और रंग हल्का सुनहरा हो जाए, तो समझें कि बेसन तैयार है.
3. चाशनी बनाएं: एक पैन में चीनी और पानी डालें. इसे धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि एक तार की चाशनी न बन जाए. चाहें तो इसमें केसर और इलायची पाउडर मिला सकते हैं.
4. मिश्रण तैयार करें: जब बेसन अच्छी तरह भुन जाए, तो उसमें चाशनी डालें और तुरंत मिक्स करें. आंच बंद कर दें. अब इस मिश्रण को घी लगी हुई थाली में डालें और ऊपर से कटे हुए ड्राय फ्रूट्स छिड़कें.
5. सेट करें और काटें: इसे 1-2 घंटे के लिए ठंडा और सेट होने के लिए रख दें. फिर मनचाहे आकार में काट लें और परोसें.
Also Read This: Diwali 2025: पटाखों से नहीं, प्रकृति से जगमगाए घर, अपनाएं ये 8 इको-फ्रेंडली तरीके
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें