कुमार इंदर, जबलपुर। दिवाली और उसके बाद लगे लगे त्योहारों और छट पूजा में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे के बेहद खास इंतजाम किए है। जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए पहली बार होल्डिंग स्टेशन बनाया है। इस होल्डिंग स्टेशन में ही रेलवे इंक्वारी और रेलवे टिकट की भी सुविधा होगी। बता दें की प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ने पर वह यात्री, जिनकी ट्रेनों में दो से चार घंटे का वक्त बचा होगा उनको प्लेटफार्म से हटाकर होल्डिंग स्टेशन पर रखा जाएगा। होल्डिंग स्टेशन पर रोके गए यात्रियों को उनकी ट्रेन आने के आधा घंटा पहले होल्डिंग स्टेशन से संबंधित प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।

पहली बार होमगार्ड और निजी सुरक्षा बल

Exclusive: दीपावली पर यात्रियों की मजबूरी बनी बस संचालकों की मनमानी, तीन ट्रेवल्स पर ‘लल्लूराम डॉट कॉम’

त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा, सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ के अलावा इतिहास में पहली बार होमगार्ड की भी मदद ली है यही नहीं फंक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवे ने निजी सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं।

अनाउंसमेंट कर यात्रियों को किया जा रहा अलर्ट

आप जैसे ही हम रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचेंगे आपको अनाउंसमेंट कर यात्रियों को जागरूक करने की आवाज सुनाई देने लगेगी। RPF थाना इंचार्ज राजीव खरब ने बताया कि, आरपीएफ यात्रियों और उनके समान की जांच कर करने के बाद ही अंदर भेज रही है। जबलपुर रेलवे के इतिहास में हर तरफ सख्ती देखने को मिल रही है. जहां डॉग स्क्वॉड के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है. इस अमले में होमगार्ड के आधा सैकड़ा से अधिक स्टाफ और निजी एजेंसी की सुरक्षा गार्ड्स को भी रेलवे स्टेशन में तैनात किया गया हैं।

डीआरएम बोले; रेलवे की तैयारी पूरी, पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम

लोकेलिटी से बातचीत के दौरान डीआरएम कमल तलरेजा और सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने बताया त्योहार को मद्देनजर नजर रखते हुए रेलवे अलर्ट मोड पर है. सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है, जहां भीड़ को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त बल लगाया गया है. अतिरिक्त सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इसके अलावा होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है, यदि रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ती है. तब यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. होल्डिंग एरिया में 3 से 4 हजार यात्रियों को रोकने की व्यवस्था की गई है. जहां सिर्फ रोका ही नहीं जाएगा, बल्कि होल्डिंग एरिया में टिकट लेने की भी फैसिलिटी होगी.

प्लेटफॉर्म 6 के बाहर व्यवस्था में हुआ बदलाव

इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के बाहर व्यवस्थाओं को लेकर भी बदलाव किया गया है. जहां एस्केलेटर से पहले प्रवेश भी दिया जाता था और दूसरी तरफ से पैसेंजर आते भी थे. लेकिन अब पैसेंजर को एस्केलेटर से एंट्री नहीं मिलेगी, मतलब रेलवे स्टेशन की एंट्री सिर्फ प्लेटफार्म क्रमांक 6 मुख्य गेट से ही होगी. जहां यात्रियों को चेकिंग करने के साथ ही लगेज चेक कर स्टेशन के बाहर छोड़ा जाएगा.

प्रतिदिन 20 हजार यात्रियों के आने का अनुमान

आपको बता दें जबलपुर स्टेशन में बड़ी संख्या में शहरवासी ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश और बिहार से पैसेंजर अप डाउन करते हैं. जिसके चलते काफी भीड़ रेलवे स्टेशन में देखी जाती है, लेकिन त्यौहार के मद्देनजर नजर रखते हुए भीड़ दोगुनी होगी. जहां पहले प्रतिदिन 10 हजार टिकट कटते थे, अब अनुमान हैं इसकी संख्या 25 हजार तक पहुंच जाएगी. लिहाजा जबलपुर रेलवे स्टेशन में चौक चौबंद व्यवस्था कर ली गई हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H