Diwali Thali Decoration: आजकल बाजार में रेडीमेड नए-नए डिजाइन और फैंसी सजावट वाली पूजा की थालियां उपलब्ध हैं, लेकिन आप साधारण पूजा की थाली को घर पर भी डेकोरेट कर सकती हैं. वो भी बाजार से कहीं ज्यादा सुंदर. आमतौर पर घरों में पूजा की थाली में धूप-दीप, फूल, कुमकुम और मिठाई आदि रखकर अपने प्रिय देवी-देवता को आरती समर्पित की जाती है.
खास अवसरों यानि किसी खास पर्व पर थाली को थोड़े अलग ढंग से सजाने का रिवाज है. थाली स्टील की हो, पीतल की या फिर चांदी की हो, जिस ढंग से उसे डेकोरेट किया जाता है, वो सबके आकर्षण का केंद्र बन जाती है. पूजा के लिए प्रयोग में आने वाली एक साधारण थाली को भी विभिन्न तरीकों से सजा कर आप उसे खास और खूबसूरत बना सकती हैं.
फूल से सजाएं
फूलों की मदद से भी आप अपने पूजा के थाली की डेकोरेशन कर सकते हैं. यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. अगर कम समय है, तो आप आसानी से फूलों की मदद से अपनी थाल को सजा सकती हैं. अलग- अलग रंगों के फूल से अगर आप अपनी पूजा की थाल को सजाती हैं तो यह देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.
रंगों से सजाएं
आप अपने पूजा की थाली को सजाने के लिए रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको कई तरीके के रंग का इस्तेमाल करना होगा. इसकी मदद से आप अपने पूजा की थाली की सजा सकती हैं.