मध्य प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान दो अलग-अलग हादसे हुए। बुधनी में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर बैठे युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। वहीं सिवनी में रेलवे की हाईटेंशन लाइन से डीजे टकरा गया। जिससे चार युवक बुरी तरह झुलस गए। सभी को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। सिवनी की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बुधनी में एक की मौत, एक घायल
मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर के बुधनी में कावड़ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। बुधनी घाट से टीसी शंकर मंदिर तक निकाली जा रही कावड़ यात्रा के दौरान डीजे पर बैठे युवकों को करंट लग गया। जिससे अनूप चौरे (24), सोनासांवरी इटारसी निवासी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसका इलाज बुधनी के सिविल अस्पताल में जारी है। यह हादसा सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में भाजपा नेत्री नाजिया इलाही: कहा- राहुल को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए, लव जिहाद को लेकर कही ये बड़ी बात
सिवनी में चार झुलसे
निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी में कांवड़ यात्रा के दौरान गंभीर हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यह कांवड़ यात्रा लखनवाड़ा स्थित वैनगंगा घाट से भोमा गांव की ओर जा रही थी, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा में शामिल एक डीजे वाहन रेलवे की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 4 की मौत : अज्ञात वाहन ने 2 कांवड़ियों को रौंदा, इधर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चालक-परिचालक को कुचला
नागपुर रेफर
सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है। जैसे ही DJ वाहन हाईटेंशन लाइन से टकराया, वाहन में तेज करंट फैल गया, जिससे गाड़ी में सवार चार युवक बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें