नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीजे को लेकर SC के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब डीजे लगाने वाली गाड़ियों का परमिट निरस्त किया जाएगा. नई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. वही इस पूरे मामले में रायपुर जिले के सभी डीजे संचालक एकत्रित हुए और कहा की गाड़ी में डीजे नहीं तो बड़ी परेशानी हो जाएगी. सामने सीजन है अगर हम डीजे बंद कर दिया गया तो सभी डीजे कर्मचारी और संचालक सड़क पर आ जाएंगे. हम शासन प्रशासन से बातचीत करेंगे अगर हमें डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिलेगी तो सभी डीजे धुमाल कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।

रायपुर धुमाल एसोशिएसन के अध्यक्ष गौतम महानंद ने कहा कि हम लोग हर साल इन चीजों को झेलते हुए आ रहे हैं. लेकिन इस साल कुछ ज्यादा ही स्ट्रिक्ट है. आदेश में आया है कि प्रतिबंध गाड़ी में साउंड नहीं बांधना है. अगर साउंड इसमें नहीं बांधेंगे. तो किस में बाधेंगे. हम लोगों के साथ हर साल दुर्गा और गणेश पक्ष में हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है. प्रशासन कहता है की हमें डीजे व धुमाल बजाना नहीं है. तो हम कैसे करेंगे. हमारे पास इतनी बड़ी संख्या है. सभी ने अपने-अपने स्तर पर खर्च किया है. किसी ने गाड़ी फाइनेंस कराया है तो किसी ने जनरेटर फाइनेंस करवाया है. किसी ने साउंड फाइनेंस करवा कर और किसी ने गाड़ी फाइनेंस करवा कर अपने-अपने हिसाब से लिए हैं. उसका बैंक में भुगतान कैसे कर पाएंगे.

धुमाल एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी हम लोग आजाद चौक थाने आए थे. सभी लोगों को अलग-अलग थाने से फोन आ रहा है. उनका कहना है आप लोगों को इस एरिया में नहीं बजाना है. अगर बजाते हुए पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी. गाड़ी राजसात हो जाएगी.

अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम हड़ताल पर जाएंगे. अभी बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव हड़ताल चल रही है. अगर ऐसे ही रहा तो हम सभी धुमाल और डीजे ग्रुप हड़ताल पर चले जाएंगे. पूरे प्रदेश में लगभग कई लाखों लोग इससे प्रभावित हैं.