सत्यपाल सिंह,रायपुर। आज प्रदेश भर के हजारों डीजे संचालकों ने राजधानी में एकत्र होकर अपनी मांगों के लेकर रणनीति बनाया है. कलेक्टर से मिलने का प्रयास असफल रहा है, लेकिन 28 अगस्त को सप्रेशाला स्कूल से कलेक्ट्रेड तक रैली निकालकर ज्ञापन सौपा जाएगा.

डीजे संचालकों का कहना है कि आज करीब 6 माह से डीजे बैन है. जिसके वजह से आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं. सरकार प्रदेश के सैकड़ों डीजे संचालकों आर्थिक सहायता दें या साउंड सिस्टम संचालन के अनुमति दें.

आज लगभग सभी व्यापार दुकान संचालित हो रहा है, लेकिन अभी तक साउंड सिस्टम संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. सैकड़ों संचालकों के साथ उनके कर्मचारियों का एक मात्र आय के साधन है, लेकिन अब हम सड़क में आ गए हैं. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. स्कूल फीस के नोटिस भेज रहे हैं. बिजली बिल पेडिंग है. क्या क्या बताएं बहुत समस्या सरकार को अब फैसला लेने की जरूरत है.