Bihar News: सिवान में शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक डीजे वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. भैया दूज को लेकर लड़कियों की अलग-अलग टोली सुबह निकली थी. इस दौरान एक टोली दाहा नदी घाट के लिए जा रही थी. इस टोली में शामिल डीजे का वाहन मुफस्सिल थाना इलाके के छोटपुर गांव में हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और हादसा हो गया.
2 लोग झुलसे
दरअसल, करंट की चपेट में आने से 2 लोग झुलस गए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय प्रकाश यादव के रूप में की गई है.
चालक का करता था काम
बता दें कि छोटपुर गांव के ही किसी ट्रक मालिक के यहां रहकर वो चालक का काम करता था. मंगलवार सुबह वो डीजे वाला पिकअप वाहन लेकर गया था. हादसे में जो लोग झुलसे हैं, उनमें वीरेंद्र यादव का पुत्र रंजन यादव और छोटपुर गांव की रजल कुमारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में सैन्य सम्मान के साथ की गई शहीद सैनिक की विदाई, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें