स्पोर्ट्स डेस्क. सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच मेलबर्न पार्क में 10वीं चैंपियनशिप और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से महज एक मैच दूर हैं. चौथे वरीयता प्राप्त जोकोविच ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में गैर वरीय अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल पर 7-5, 6-1, 6-2 की जीत से ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना रविवार को तीसरे वरीय स्टेफानोस सितसिपास से होगा.
सेमीफाइनल की शुरुआत में जोकोविच लड़खड़ाए, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार जीतने की लय 27 मैच कर ली, जो 1968 से शुरू ओपन युग में सबसे लंबी है. उन्हें फाइनल में सितसिपास से कड़ी चुनौती मिलेगी. सितसिपास ने तीसरे सेट में 2 मैच प्वाइंट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके कारेन खाचनोव को 4 सेट तक चले मैच में हराकर पहली बार मेलबर्न पार्क के फाइनल में जगह बनाई. सितसिपास ने यह मैच आखिर में 7-6 (2), 6-4, 6-7 (6), 6-3 से जीता.
ग्रीस के खिलाड़ी सितसिपास दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वह ग्रैंडस्लैम फाइनल में फ्रेंच ओपन (2021) में पहुंचे थे जिसमें वह पहले 2 सेट जीतने के बाद 5 सेट के मुकाबले में जोकोविच से हार गए थे. सितसिपास इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 3 बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे.
अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब से चूकी सानिया
भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना को मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से सानिया का अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत खिताब के साथ करने का सपना पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने अपने करियर में 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी रोड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2), 2-6 से हार गई. सानिया ने अपने करियर में 3 महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. 42 वर्षीय बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के रुप में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है.
सानिया मैच के बाद भावुक हो गई और बमुश्किल अपने आंसू थाम पाई. 36 वर्षीय भारतीय स्टार महिला खिलाड़ी ने कहा कि अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे. मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी. सानिया ने बोपन्ना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिश्रित युगल में रोहन मेरा पहला जोड़ीदार था. वह मेरा सर्वश्रेष्ठ मित्र और मेरे सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदारों में से एक है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक