सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- डीकेएस अस्पताल में आज सुबह एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद शव का पंचनामा नहीं हो पाया है. परिजन सुबह से ही पुलिस चौकी का चक्कर लगाकर थक गए. लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी.

परेशान परिजनों ने बताया कि सुबह 7 मौत हुई थी. अभी तक हॉस्पिटल में शव रखा गया है. लेकिन पंचनामा के लिए पुलिस नहीं पहुंची है. हम हॉस्पिटल प्रबंधन और पुलिस चौकी का चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है.

सारखी कोलर गांव निवासी तामेश्वरी पति कृष्णा साहू ने 13 अप्रैल को मिट्टी तेल उड़ेकर खुद को आग लगा ली. उसके पति ने आग बुझाने की कोशिश की, जिसमें वह लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया. उनका डीकेएस में इलाज जारी है.

 मजिस्ट्रेड लेवल में होता है पंचनामा

इस मामले पर अस्पताल चौकी पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामला में स्थानीय पुलिस पंचनामा करते हैं.  मजिस्ट्रेड लेवल में पंचनामा होता है. अस्पताल चौकी में पंचनामा नहीं हो सकता.

टोनही प्रताड़ना का लगाया आरोप

मृतका के चाचा दुष्यंत साहू ने तामेश्वरी को टोनही बताकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि तामेश्वरी की बच्ची की दो माह में ही मौत हो गई. इसके बाद उनकी सास और देवरानी लगातार अपनी बच्ची को बुरी नजर लगाकर मार डालने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे.