रायपुर। डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे ने अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों पर उस वक्त अभद्र टिप्पणी कर दी है. जब एक महिला मरीज अंबेडकर में इलाज कराने आई थी औऱ उसे समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से मंगल भवन के आंगन में परिजनों के साथ रात गुजारनी पड़ रही है.

दरअसल वाट्सअप के एक हेल्थ मीडिया ग्रुप में जब महिला मरीज के बारे में जिक्र किया गया, तो अधीक्षक केके सहारे ने अम्बेडकर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को बदमाशों का अड्डा बता दिया. उन्होंने कहा कि ये केस ऑर्थो का है, लेकिन वो इलाज नहीं कर रहे है. सरकार को स्ट्रिक्ट होकर सर्विस नियम बनाना पड़ेगा. 

इतना ही नहीं सहारे ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कैंसर के मरीज मुझे फोन करते हैं. मुझे लोग बदनाम करने में लगे है, लेकिन मैं पाक साफ़ हूं किसी के बाप से नहीं डरता. सहारे खुद एक डॉक्टर और उन्हें इस तरह की ओछी भाषा का इस्तेमाल डॉक्टरों के लिए करना शोभा नहीं देता है.

इस संबंध में जब हमने डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे से रात में ही सम्पर्क करना चाहा तो उनका फोन नहीं लगा. जिससे उनसे बात नहीं हो सकी.

बता दें कि राजनांदगांव से आई मरीज को अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसी सूचना सोशल मीडिया में शेयर की गई थी. मरीज के हाथ में बड़ा सा ट्यूमर था औऱ समय पर इलाज नहीं मिलने के वजह से वह फुट गया. जिससे मरीज को परिजनों के साथ मंगल भवन के आंगन में रात गुजारना पड़ा.