रायपुर। डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने फर्जी बैलेंसशीट पर सीए के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर पंजाब नेशनल बैंक से 65 करोड़ का लोन लिया गया.
पुलिस द्वारा डीकेएस की बैलेंसशीट की फोरेंसिक जांच कराई गई थी, जिसमें सीए के हस्ताक्षर फर्जी निकले हैं. एएसीपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि बैलेंसशीट पर डॉ पुनीत गुप्ता के कोई साइन नहीं है. उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व एजीएम सुनील अग्रवाल ने उसी बैलेंसशीट को अपने बैंक में फॉरवर्ड कर लोन दिलवाया था.