रायपुर- डीकेएस हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ने आज फिर वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल किया. सुरक्षा गार्डों को तीन महीने का वेतन नहीं मिला है. डीकेएस में तकरीबन 100 से भी ज्यादा सुरक्षा गार्ड पदस्थ हैं. सभी को वेतन के नाम पर तारीख पर तारीख दिया जा रहा है. इनके समर्थन में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी आए हैं. क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने डीकेएस पहुंचकर वेतन देने की मांग की.

सुरक्षा गार्डों ने कहा कि लगातार वेतन की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. पिछले दिनों भी हड़ताल कर हम लोगों ने मांग की थी. उस दौरान वेतन खाते में डल जाने की बात कही गई थी, लेकिन पैसा आज तक नहीं मिला है. अब फिर सोमवार तक वेतन डालने का आश्वासन दिए हैं. जब तक हड़ताल नहीं करते तो वेतन नहीं मिलता. ये तय होना चाहिए कि कितने तारीख को वेतन मिलेगा, यहां कुछ तय नहीं है. प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से हम काम कर रहे हैं. एजेंसी बोलता है कि अस्पताल के तरफ से पैसा नहीं आया है.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा कि पिछले आठ तारीख को भी हम आए थे और बोला गया था एक दो दिन में पैसा डल जाएगा, लेकिन आज तक नहीं मिला. छत्तीसगढ़ के इतने बड़े अस्पताल की यह स्थिति है. रमन सिंह सरकार से गए हैं. पूरे प्लेसमेंट एजेंसी को ठेके में दे गए हैं.

इसे भी पढ़े-  डीकेएस अस्पताल में सुरक्षा गार्डों के हक के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदर्शन, सीआईएसपीएल कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

इधर, छत्तीसगढ़िया लोगों के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कोई व्यक्ति अगर काम करता है तो उसे भरोसा रहता है कि महीना पूरा होने के बाद उसे वेतन मिलेगा, लेकिन यहां भूखे मरने की नौबत आ रही है. होली का भी त्योहार आ रहा है. सरकार को भी ध्यान देना होगा. सोमवार तक अगर वेतन इन्हें नहीं मिला तो फिर कार्यकर्ताओं के साथ डीकेएस आकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.