सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। डीएलएड और डीएड अवसर परीक्षा वर्ष 2019 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी किया गया है. 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने बताया कि डीएलएड अवसर परीक्षा वर्ष 2019 के प्रथम वर्ष में कुल 2134 प्रशिक्षणार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2134 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 962 बालक तथा 1172 बालिकाएं हैं. इनमें से 1250 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 11 परीक्षार्थी का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है. द्वितीय वर्ष में 1802 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 915 बालक तथा 387 बालिकायें हैं. इनमें से 1147 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 11 परीक्षार्थी का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है.

परीक्षा परिणाम छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षार्थियों द्वारा पुनर्गणना अथवा पुनर्मूल्यांकन के लिए 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा. ऑनलाइन भुगतान होने के बाद पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के आवेदन मण्डल द्वारा मान्य किया जाएगा.