रायपुर. क्रिस्टाराम नक्सल हमले के बारे में नक्सल डीजी डीएम अवस्थी का बयान आया है. डीएम अवस्थी ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान क्रस्टाराम में सर्चिंग कर रहे हैं. एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सीआरपीएफ के 11 जवान शामिल थे. इसमें 8 लोगों के शहीद होने की अपुष्ट जानकारी सामने आ रही है. इस मामले को लेकर रायपुर में पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है.

बैकअप टीम घायलों को निकालने पार्टी ग्राउंड जीरो पर रवाना की गई है. रिकवरी के बाद वास्तविक स्थिति साफ होगी.

गौरतलब है कि सुकमा के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में 8 जवानों के शहीद होने की ख़बर आ रही है. घटना गोलापल्ली किस्टाराम इलाके की है. बताया जा रहा है कि कोबरा, 212 बटालियन, एसटीएफ की नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है.

जानकारी के मुताबिक किस्टाराम कैंप से सीआरपीएफ के 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी. तभी करीब साढ़े सात बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला. इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए.

नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. लेकिन नक्सली मारा गया. जबकि कई घायल हैं. इस बारे में जब हमने दंतेवाड़ा के डीआईजी सुंदरराज से बात की. तो उन्होंने कहा कि मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.