अमित मिश्रा, रायपुर। नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने बस्तर में नक्सलियों के सफाए के लिए कल्लूरी की ज़रूरत को खारिज कर दिया है. उन्होंने रायपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि कल्लूरी के बिना भी दूसरे अधिकारी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं. अवस्थी ने कहा कि सिर्फ कल्लूरी ही नहीं बल्कि कई और पुलिस अधिकारी हैं जो बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं.
रायपुर में मीडिया से बातचीत में अवस्थी ने कहा कि आईजी कल्लूरी की तबियत खराब होने के बाद उन्हें वापस बुला लिया गया. लेकिन उसके बाद भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन सफलतापूर्वक जारी रहे. डीएम अवस्थी ने कहा कि कल्लूरी के हटने के बाद पिछले 8-9 महीने में काफी ऑपरेशन अंजाम दिए गए हैं. जिन्होंने दिखा दिया कि वे कल्लूरी के बिना भी ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम हैं.
गौरतलब है कि आईजी कल्लूरी जब बस्तर में आईजी रहे उस दौरान बड़ी तादात में नक्सलियों के समर्पण हुए और उन्हें मारा गया. लेकिन इसे लेकर कई सवाल उठे. पुलिस के कार्यप्रणाली की राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होने लगी. इसके बाद राज्य सरकार ने कल्लूरी को वापस बुला लिया. हांलाकि, इसकी वजह उनकी खराब सेहत को बताई गई. लेकिन कल्लूरी इसके बाद जिस तरह के बयान कल्लूरी ने दिए. उससे संकेत मिले कि कल्लूरी सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं.
इस बीच लगातार कल्लूरी बस्तर से दिल्ली तक सक्रिय रहे. बताया जा रहा है कि बीजेपी का एक तबका औरकुछ संगठन कल्लूरी को फिर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बस्तर भेजने के पक्ष में था.