कुंदन कुमार, पटना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रयागराज तक की यात्रा करना चाहते हैं, इसकी बानगी लगातार पटना जंक्शन पर दिख रही है. लगातार लोग पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर जंक्शन पहुंच रहे हैं और किसी न किसी ट्रेन से प्रयागराज तक का सफर करना चाहते हैं. कुंभ जाने वाली यात्रियों के भीड़ को देखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह बीती रात को अचानक पटना जंक्शन पहुंचे और निरीक्षण किया.

DM ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी पटना ने कहा कि, राजेंद्र नगर पटना जंक्शन और दानापुर में कुंभ जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ है. इसलिए इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है, ताकि कोई भी स्थिति अप्रियजनक ना हो.

हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी पटना ने कहा कि, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अगर हुड़दंग करने वाले और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोग अपनी कोई मनसा के तहत रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज से भी निगरानी हो रही है. चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर बड़े रेल हादसे को दावत दे रही बेकाबू भीड़, जान को जोखिम में डालकर प्रयागराज की यात्रा कर रहे यात्री